दुकानदार पर तान दी पिस्टल
मेरठ, दिल्ली हाईवे पर दीपक होटल के बराबर में पान की दुकान से सिगरेट देरी से मिलने पर डाक्टर का बाउंसर आग बबूला हो गया। उसने पहले दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद हवा में कई राउंड फायरिंग कर खरखौदा की तरफ चला गया। पुलिस ने पीछा कर मोहिउद्दीन खरखौदा मार्ग पर फाटक पर बाउंसर को गिफ्तार कर पिस्टल और कार कब्जे में ले ली।दिल्ली हाईवे पर मोहिउद्दीन पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर मुजाहिद उर्फ बबलू ने पान की दुकान कर रखी है। मंगलवार रात करीब एक बजे काले रंग की ब्लैक शीशे लगी स्काॢपयो में सवार होकर खरखौदा के खडख़डी गांव निवासी नागेंद्र मुजाहिद की दुकान पर पहुंचा। उस समय मुजाहिद खाना खा रहा था। नागेंद्र ने मुजाहिद से सिगरेट मांगी। मुजाहिद ने सिगरेट देने में देरी कर दी। तभी नागेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल मुजाहिद की कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद कई राउंड हवा में फायरिंग की। लोगों ने चौकी इंचार्ज नितिन को सूचना दी। मोहिउद्दीनपुर रेलवे फाटक बंद होने से नागेंद्र की स्कार्पियो वहां पर खड़ी थी। तभी पुलिस ने नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज नितिन ने बताया कि नागेंद्र शहर के एक डाक्टर का बाउंसर है। दुकान स्वामी मुजाहिद की तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नागेंद्र को जेल भेज दिया है। उसके लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट कप्तान को भेजी जा रही है।