लखनऊ खबर दृष्टिकोण। छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन ,गोमती नगर में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के सशक्त स्तंभ रहे हैं जिन्होंने दबे -कुचले लोगों को मुख्यधारा में लाने का अथक प्रयास किया। संविधान निर्माता के रूप में इनका नाम सदैव अविस्मरणीय रहेगा।उक्त कार्यक्रम में संस्थान में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्रों द्वारा बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही संस्थान में श्रमदान एवं रक़्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।