संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम थाना क्षेत्र में नगराम निगोहा मार्ग पर देवी खेड़ा पुलिस चौकी से कुछ दूर पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवको की मौके पर मौत जियाउल रहमान उर्फ शेरू पुत्र मोहम्मद सईद 30 वर्ष और अजीम पुत्र हबीब 28 वर्ष दोनों युवक नगराम निवासी हैं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने दोनों युवकों की पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी घटना की जानकारी मिलते ही नगराम में सन्नाटा छा गया परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है दोनों युवक शादीशुदा है अजीम के दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की जियाउल के तीन बच्चे हैं 2 लड़के एक लड़की परिवार के लिए बहुत बड़ी दुख की घड़ी है इन बच्चों का पालन पोषण करना एक बहुत बड़ी चुनौती है बच्चों के ऊपर से बाप का साया उठ जाना बहुत ही दुख की घड़ी है अब देखने वाली बात यह है कि नगराम पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कैसे करती है
