खबर दृष्टिकोण
*रिपार्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदोरवा में स्थापित आर्चाय देबी दयाल द्विवेदी की स्थापित प्रतिमा की स्मृति में दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया जहां रात भर भक्ति गीतो में लोग सराबोर रहे। मिली प्राप्त विवरण के अनुसार विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत गदोरवा गांव में आयोजित जागरण पार्टी के कलाकारो द्वारा एक के बाद एक भक्ति गीतो के साथ झांकियां भी दिखाई गयी। वहीं स्व०आर्चाय देबी दयाल द्विवेदी के पुत्र नवीन द्विवेदी व पत्नी सुनीता ने पूजा अर्चना करके मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ हुआ।जहां पहले गणेश वंदना की शुरुआत शानू तिवारी ने की। वहीं साक्षी शुक्ला ने तेरा दर तो हकीकत है। नीतेश शुक्ला ने गाया कि मैने मोहन को बुलाया वो आता होगा। और बिजया दिवेदी ने गाया कैला मैया के भवन के साथ झाकियों में गणेश जी, हनुमान जी राधे कृष्ण, शंकर, पार्वती, फूलों की होली आदि को प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम में पवन मिश्रा, अनीता द्विवेदी, सोना अवस्थी, भाजपा नेता अरुण दीक्षित, पूर्व विधायक प्रत्याशी व भाजपा नेता उत्तम चंद्र लोधी व उन्नाव सांसद प्रतिनिधि प्रेम शंकर लोधी, दिलीप लश्करी, चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष शिवम् चौरसिया, एडवोकेट रत्नम चौरसिया,अवधेश यादव, पूर्व इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी,कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव, मदन मिश्रा, गोविंद शुक्ला समेत करीब एक हजार लोग उपस्थित रहे। जहां कार्यक्रम का आयोजक श्याम सुंदरी द्विवेदी व अभय, आशीष, आर्यन ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।