*खबर दृष्टिकोण विकास दीक्षित*
*संसारपुर खीरी* विकासखंड बांकेगंज व मैलानी वन रेंज के अंतर्गत कस्बा संसारपुर में बंदरों का आतंक इस समय चरम पर है कस्बे में बंदर झुंड के झुंड रहते हैं और यही झुंड छत पर बैठे कस्बा वासियों बैठे मिल जाते हैं तो काटने दौड़ते हैं जिससे कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और लोग घायल हो चुके हैं।बंदरों ने ग्रामीणों का जीना इस कदर मुश्किल कर रखा है। कि चाहे छत पर कपड़ा सुखना हो तो कपड़े फाड़ देते भागने जाओ तो काट लेते पड़ी टिन से लेकर पानी की टंकी घर में रखे सामान से लेकर खाने पीने की वस्तुएं सब तहस-नहस कर रहे हैं। जिससे कस्बा में रहने वाले लोग भयभीत है। आए दिन बंदरों की वजह से छत पर कपड़े डालना व बैठना बंदरों ने मुश्किल कर रखा है यहां तक की बंदरों से किसान भी अत्यंत परेशान उनकी फसलों को बंदर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं शब्बीर पुत्र हसमत अली सोमवार को दोपहर में अपनी छत पर बैठे थे अचानक बंदरों की फौज ने शब्बीर पर धाबा बोल दिया जिससे शब्बीर बंदरों के काटने से बुरी तरीके से लहू लोहान हो गये शब्बीर की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग लाठी डंडे लेकर आ गए तब जाकर शब्बीर की जान बची है और किंतु जिम्मेदार मुख दर्शक बने हुए हैं । इस मामले पर ,मैलानी वन रेंज के रेंजर साजिद हसन, ने बताया बंदरों को पकड़ने का अधिकार खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को दिया गया है अब ऐसा शासनादेश आ गया है। ग्राम प्रधान इन बंदरों को पकड़वा कर किसी वन रेंज में छोड़ सकते हैं । वही इस विषय पर खंड विकास अधिकारी बांकेगंज ऋषिकांत अहीरवाल, का कहना है बंदरों के पकड़ने की कोई व्यवस्था अभी ब्लॉक स्तर पर नहीं आई और ना ही कोई ऐसा शासनादेश हम लोगों हम लोगों को प्राप्त हुआ है।



