Breaking News

ई-श्रमिक कार्ड बनवाएं जल्दी, वरना दो हजार के भत्ते से रहेंगे वंचित

 

 

-लाभ पाना है तो 31 दिसंबर तक बनवा लें ई श्रमिक कार्ड

-योगी सरकार ने ई श्रम कार्ड धारकों को 500 रुपये महीने अगले चार माह तक देने का एलान किया है।

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन

 

उरई/जालौन। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर. के. चतुर्वेदी ने बताया कि उ. प्र. असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद जालौन के सभी असंगठित कर्मकारों के ई-श्रम कार्ड जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से बनायें जा रहे है। असंगठित कर्मकारों की 156 श्रेणियां यथा निर्माण श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, रेहढी पटरी वाले कर्मकार, फलफूल सब्जी वाले दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी, नाई, मोची, टैक्सी, ई रिक्शा चालक, पी. एम. स्वनिधि के लाभार्थी शौचालय / आवास सहायता के लाभार्थी, छोटे किसान खेतों में काम करने वाले मजदूर तथा किसी भी अन्य प्रकार का काम करने वाले श्रमिक आदि अपना ई श्रम कार्ड किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से वनवा सकते है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उरई (जालौन) आर. के. चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि ई-श्रम कार्ड धारकों के लिये सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख रुपये तक का बीमा एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष प्रति परिवार निःशुल्क इलाज की व्यवस्था प्राविधानित की गयी है। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ. प्र. द्वारा जारी पत्र के अनुसार असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक चार माह के लिये 500 रुपये प्रतिमाह की दर से दो किश्तों में प्रति किश्त 1000 रुपया मात्र की दर से लाभांवित किया जाना है। यह लाभ उन्ही श्रमिकों को देय होगा जो 31 दिसम्बर 2021 के पूर्व अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लेगें। ई-श्रम कार्ड पंजीकरण हेतु सभी असंगठित कर्मकारों से अपील की जाती है कि अपना आधार कार्ड / बैंक पासबुक / मोबाइल साथ ले जाकर किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से तत्काल निःशुल्क अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लें।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!