मौके पर ही हुई मौत
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिले के कमलापुर थाने में तैनात सिपाही बुधवार देर रात थाने से निकला था कि तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है।सिपाही ड्यूटी पूरी कर वापस जा रहा रहा। इसी दौरान थाने के सामने सड़क पार करने लगा। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। सिपाही सुल्तानपुर जनपद का निवासी है।
थाना प्रभारी कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने में सुल्तानपुर जनपद के त्रिलोकीपुर निवासी आरक्षी दीपांशु यादव की तैनाती थी।
बुधवार देर रात करीब 12 बजे के बाद वो थाने से निकला था तभी थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
बाक्स -मृतक सिपाही को पुलिस लाइन में दी गई सलामी
सीतापुर। गुरुवार को आरक्षी दीपांशु यादव पुत्र भोला यादव मूल निवासी त्रिलोकपुर नेवादा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर जो थाना कमलापुर में नियुक्त थे। जिनकी बीती रात एक्सीडेंट में दुखद मृत्यु हो गयी। दिवंगत आरक्षी दीपांशु के पार्थिव शरीर को शोक सलामी देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने परिजनो से मिलकर संवेदना व्यक्त की गयी।
