Breaking News

सालिगराम- तुलसी विवाह कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन

जगह जगह भक्तों ने सालिगराम बारात की अगुवानी कर स्वागत किया

 

विधायक नरेंद्र सिंह जादौन तथा पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी की रही मौजूदगी

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

कालपी जालौन- देव उत्थान एकादशी के अवसर पर धर्म नगरी कालपी में शालिगराम तुलसी विवाह कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच धार्मिक रीति रिवाज से धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया जोल्हूपुर से कालपी तक सालिगराम बरात का भक्तों ने अगुवानी कर के जगह-जगह फ़ूल मांलाओ से स्वागत किया गया।

तमाम साधु संतों तथा भक्तों एवं महंत मनमोहन दास सांवरिया महाराज की मौजूदगी में गुजरात से चली शालिगराम बारात जोल्हूपुर मोड़ में अपराहन 3 बजे पहुंची। तो राजा ढाबा में विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, मा बनखंडी धाम कालपी के महंत जमुना दास महाराज, ठड़ेश्वरी मंदिर के महंत, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, चौधरी बिष्णु पाल सिंह नन्नू राजा, प्रदीप दीक्षित, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित भक्तों के द्वारा सालिगराम बारात की अगुवानी कर स्वागत किया गया।

गाजेबाजे से के साथ जोल्हूपुर से टरननगंज बाजार होते हुए सालिगराम बारात यमुना नदी किनारे स्थित बिहारी घाट कालपी में पहुंची।

भारी भरकम गाड़ियों के काफिले की शालिग्राम बारात का आलम पुत्र तिराहे, खोवा मंडी तिराहे, नगर पालिका चौराहे, फुलपावर चौराहे, दुर्गा मंदिर चौराहे, हरी गंज आदि स्थानों में फूलमालाओ तथा जयकारो के साथ बारात का स्वागत किया।

बिहारी घाट से सालिगराम बरात राजघाट मुहल्ला निवासी अरबिंद सिंह यादव सभासद के आवास में पहुंची धार्मिक रीति रिवाजों से सालिगराम तुलसी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया

पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, अरविंद सिंह राठौर भगवानदास खटीक, नरेश बिश्नोई समेत भारी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण कक्ष का किया मासिक निरीक्षण 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भण्डारण …

error: Content is protected !!