मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के दाऊदनगर मजरा दुनियापतखेड़ा गांव निवासी विशम्भर(40वर्ष) अपने साथी राकेश निवासी सईयागोज के साथ सोमवार को बाइक से भवरेश्वर बाबा मंदिर में दर्शन के लिये बाइक से जा रहा था,निगोहां के सुदौली मोड़ से मंदिर जाने के लिये मुड़े ही थे कि तभी रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद दोनो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे,मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में लेने के साथ ही घायल विशम्भर व राकेश को इलाज के लिये एम्बुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहा मौजूद डाक्टर ने विशम्भर की हालत नाजुक देख ट्रामा सेटर रिफर कर दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये,जब कि दूसरे घायल राकेश को इलाज के लिये परिजन निजी अस्पताल लेकर गये।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है,पीड़ित के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।