खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ
गोसाईगंज लखनऊ।
गोसाईगंज पुलिस ने पूर्व सैन्यकर्मी से जमीन बेंचने के बहाने 23 लाख रुपये हड़प लेने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निलमथा मलाक रोड थाना सुशान्त गोल्फ सिटी के रहने वाले पूर्व सैन्यकर्मी राजेश कुमार सिंह ने 09 अप्रैल 2025 को शिकायत की थी कि हसनापुर के रहने वाले उमाकान्त पुत्र रामनरेश द्वारा आने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लॉट दिलाने के बहाने से उससे 23 लाख रुपये हड़प लिए।पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो अरोपित टाल मटोल करते रहे।इतना ही अरोपित ने खुद को यूपीडा का सलाहकार सदस्य बताते हुए कूटरचित दस्दावेज भी तैयार करके दिखाए।लेकिन रुपये वापस नही किये।जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।जिसे सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बाकि आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।