आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अपने साथी संग कोचिंग से निकला स्कूटी सवार छात्र अनियंत्रित हो डीवाईडर से टकरा दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरो ने एक किशोर छात्र को मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया जिसपर पुलिस शव का पंचनामा कर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया |
मूलरूप से जनपद फरुखाबाद आवास विकास कालोनी थाना गुमना निवासी देव पाण्डेय (16 ) पुत्र सोनू पाण्डेय बुद्धेश्वर पारा निवासी अपने फूफा संदीप पाण्डेय के साथ रहकर आशियाना क्षेत्र में इंग्लिश का कोचिंग करता था | बुधवार सुबह करीब 10 :30 बजे कोचिंग से अपने सहपाठी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ स्कूटी से पकरी पुल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में बौद्ध शांति उपवन गेट संख्या दो के पास स्कूटी अनियंत्रित हो डीवाईडर से जा टकराई जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया | स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना कर घायलों को लोकबन्धु अस्पताल पहुँचाया | अस्पताल में डॉक्टरो ने जाँच के बाद देव पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी का प्राथमिकी उपचार कर घर भेज दिया | वहीँ अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सुचना दी | सुचना पर पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया | जिसपर पुलिस ने मृतक छात्र का पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया | वहीं स्थानीय आशियाना पुलिस को देर शाम तक इस हादसे की जानकारी नहीं हुई और जब घटना की जानकारी हुई तो घटना कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का बनाने में जुट गई |