Breaking News

लांगुरा खिलाने के बहाने किया बच्‍चे का अपहरण

अलीगढ़, । छर्रा अड्डा पुल के नीचे से बच्चे का अपहरण करने के मामले में पुलिस महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। लेकिन, बच्चा खरीदने वाला युवक अभी फरार है। इसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। हालांकि पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि बच्चे के अपहरण व सौदा करने के बारे में युवक को अधिक जानकारी नहीं थी। महिला ने ही आरोपितों से कहकर बच्चे की इच्छा जताई थी।सोमवार सुबह छर्रा अड्डा पुल के नीचे से बिहार के जिला भागलपुर के गांव तमौनी बिसनपुर निवासी बबलू के चार साल के बेटे भोला का अपहरण हो गया थी। बबलू झुग्गियों में रहते हैं। दो बाइक सवार भोला को कन्या-लांगुरा पूजन में खाना खिलाने की बात कहकर ले गए थे। इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आपरेशन खुशी के तहत एसपी सिटी, सीओ तृतीय के नेतृत्व में आरोपितों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। सबसे पहले बाइक का नंबर ट्रेस हुआ। इसी बीच मुखबिर की मदद से एक आरोपित सनी की भी पहचान हो गई। पता चला कि दोनों बाबरी मंडी में बच्चा बेच गए हैं। पुलिस ने यहां दबिश दी तो कोई नहीं मिला। इसी घेराबंदी के डर से दोनों आरोपित बच्चे को घटनास्थल पर ही छोड़ने जा रहे थे, तभी दबोचे गए। इनके नाम गंभीरपुरा निवासी सनी व प्रिंस हैं। सनी ने अपनी दाढ़ी व बच्चे के बाल भी कटवा दिए थे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!