*खबर दृष्टिकोंण*
*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत पिंक समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम व सीओ समेत उच्चाधिकारी गंण मौजूद रहे।
प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज द्वारा स्थानीय तहसील परिसर में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। तहसील दिवस की सभी व्यवस्थाएं महिला लेखपालों और महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की गई। तत्पश्चात फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें कुल 38 पीड़ित फरियादियों ने अपने अपने सिकायती पत्र प्रस्तुत कि जिसमें राजस्व से सम्बंधित 23, विकास के 3, पुलिस विभाग 6 व अन्य विभागों की जुड़ी 6 समस्याओं समेत कुल 38 फरियादियों ने अपने प्रार्थनापत्र दिए। वहीं मौके पर 5 प्रकरणों का निराकरण भी कराया गया।अंत में सीडीओ द्वारा विधानसभा पुरवा में अच्छा काम करने वाली 3 महिला बीएलओ,3 महिला लेखपालों,3 महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कुम्हारी कला की महिला पट्टेदार को पट्टा प्रमाण पत्र दिये गये, देश के लिए वीरगति को प्राप्त सैनिकों की पत्नियों को भी सीडीओ द्वारा सम्मानित किया गया।माह सितंबर की राजस्व मैगजीन का भी विमोचन किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव,सीओ तेज बहादुर सिंह,तहसीलदार मनीष द्विवेदी,नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ०संतोष श्रीवास्तव समेत सभी अधिकारी व कर्मचारीगंण उपस्थित रहे।
