अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा
बबीना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक चक्र के निर्देशानुसार एनम रजनी सोनकर द्वारा आशा बहू माया देवी द्वारा घर घर जाकर 9 महीने से लेकर 5 साल के बच्चों को हर 6 माह के उपरांत विटामिन ए की दवाई पिलाई गई इस दवा से बच्चों में जैसे कि रतौंधी कम दिखाई आंखों में कमजोरी पड़ना एवं अनेकों रोगों को मारने का काम करती हैं यह विटामिन ए की दवा आशा बहू माया देवी ने बताया की हर 6 महीने में 9 महीने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को यह दवा पिलाई जाती है जिससे कि बच्चे स्वस्थ रहे
