
स्कूल में घुस धमकी , जातिसूचक गालियां देने का लगाया आरोप, ,
आरोपी ने बेसिक शिक्षा मंत्री व शासन के नाम पर अध्यापिका से कर रहा है लाखों रुपए की मांग,
स्थानीय आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज,
आलमबाग,
आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक अध्यापिका ने एक निजी अखबार के प्रतिनिधि पर रंगदारी, धमकी व जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र के 2/207 सेक्टर ओ मानसरोवर योजना कानपुर रोड में अपने परिवार संग रहने वाली अध्यापिका अमृता वर्मा पत्नी देवानंद वर्मा ने बताया कि वर्तमान में वह प्राथमिक विद्यालय मानखेडा ब्लाक मोहनलालगंज में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं और उनके पति सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी बिहार में 71वी बटालियन में सेना नायक के पद पर कार्यरत है। वहीं पीड़िता अध्यापिका का आरोप है कि अपने-आपको एक निजी अखबार का प्रतिनिधि बताने वाले
रविशंकर गुप्ता निवासी 537ग/501अ सीतापुर रोड भरतनगर थाना निवासी ने उनसे
बेसिक शिक्षा मंत्री व शासन के द्वारा अध्यापिका का स्थानांतरण कराए जाने के नाम पर 9 लाख रुपए की मांग की है। शिक्षिका द्वारा आरोपी को पैसे दिए जाने से मना करने पर आरोपी ने उनको जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पीड़ित अध्यापिका अमृता वर्मा का कहना है कि उनका स्थानांतरण सीतापुर से लखनऊ 2021 नियमानुसार हुआ है। वहीं आरोपी द्वारा आएदिन जान से मारने की धमकी, जातिसूचक गालियां व 9 लाख रुपए की मांग किए जाने से परेशान होकर स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आशियाना थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।