Breaking News

मिलाटी खोया से बनी मिठाईयां बेचने वालों की खैर नही!

 

 

खबर दृष्टिकोंण

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ सिंह यादव कोतवाली पुरवा ने मय पुलिस बल के साथ मझिगवां तिराहे व नगर के मिर्री चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, तभी वहाँ पर वाहन सं० UP32LE6430 स्विफ्ट डिजायर को रुकवाकर चैक किया गया तो खाद्य पदार्थ व उनसे बनी मिठाईयाँ बिक्री हेतु भण्डारित पाई गई जिसकी सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उन्नाव को जरिए दूरभाष देकर मौके पर बुलाया गया। उक्त वाहन को डा० प्रियंका सिंह – सहायक आयुक्त खाद्य उन्नाव, शैलेश दीक्षित मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रुची बाजपेयी खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पल्लवी शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह पुरवा व अन्य पुलिस टीम के समक्ष खाद्य कारोबारी सुशील कुमार पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी ग्राम दृगपाल गंज थाना खीरो जिला रायबरेली द्वारा खोला गया तो उक्त वाहन से खाद्य पदार्थ 1. डोडा बर्फी 06 किग्रा,150 रु0 प्रतिकिग्रा0 कीमत 900/- रुपया 2.लच्छा बर्फी – 46 किग्रा0 150 रु0 प्रति किग्रा0 कीमत 6900/- रु0 3.इमरती 05 किग्रा0 130 रु0 प्रति किग्रा० कीमत 650/- रु0 4. मिल्क केक – 78 किग्रा0, 160 रु0 प्रति किग्रा0 कीमत 12480/- रु05. लिक्विड ग्लूकोज 04 किग्रा,60 रु0 प्रति किग्रा0 कीमती 240/- रु0 6. स्किम्ड मिल्क पाउडर 05 पैकेट 305 रु0 प्रति पैकेट बरामद हुए। जिनका खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 की प्राविधानुसार नमूना मौके पर संग्रहित किया गया तथा उक्त खाद्य पदार्थ मानक अनुरूप प्रथम दृष्टया न पाये जाने एवं पेरिसेबल प्रकृति के कारण मानव उपभोग में न विक्रय हो सके इसलिए मौजूद पुलिस बल व खाद्य सुरक्षा टीम की सहमति से विनिष्ट कराया गया। सूत्रों की माने तो पुरवा बस स्टेशन चमियानी मोड़ राजा बजार नगर के मिर्री चौराहे पर व कोतवाली क्षेत्र के मिर्री कला में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थो से बनी मिठाईयां भण्डारित की जारही है कुछ मिठाईयां तो यहां तैयार की जाती है और भीड़ भाड़ में मिलावटी खाद्य पदार्थो से बनी मिठाईयां जो अन्य क्षेत्रों से आर्डर पर मगाकर बेची जाती है हहांलाकि पहली बार पुलिसिया कार्यवाही से मिलावट खोरों में दहसत व्याप्त है!

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!