त्योहारों से पहले कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो,कुशीनगर।
त्योहारों के मद्देनज़र कुशीनगर पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हाटा क्षेत्र से लगभग ₹1.80 लाख मूल्य के हस्तनिर्मित पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने दिनांक 16 अक्टूबर को छापेमारी कर अब्दुल्लाह पुत्र शहीद,निवासी वार्ड नंबर 23, रहमतनगर, तथा सचिन्द्र रौनियार पुत्र स्व. हरिलाल, निवासी वार्ड नंबर 6, किदवईनगर, को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से चार गत्तों में भरे हस्तनिर्मित पटाखे — फूलझड़ी,रॉकेट,अनार और सूतली बम बरामद किए,जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹1.80 लाख है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 575/2025, धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान,उपनिरीक्षक रूपेन्द्र पाल,तथा पुलिस कर्मी नवनीत सिंह, राजकुमार, विन्देश्वरी और महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी की टीम शामिल रही।
कुशीनगर पुलिस की यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सख्त और प्रभावी कदम माना जा रहा है, जिससे अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।