खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। रविवार को बालाजी किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स में 8वीं उत्तर प्रदेश राज्य इंडोर फील्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 का भव्य और सफल समापन हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “तीरंदाजी जैसे खेलों में एकाग्रता, अनुशासन और आत्म विश्वास की भावना युवाओं को नई दिशा देती है। उन्होंने आयोजन समिति और एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर इंडोर फील्ड तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम बाबू द्विवेदी, बाराबंकी इंडोर फील्ड तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर माथुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने युवा खिलाड़ियों के जोश और अनुशासन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती निधि जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों और बो स्टाइल्स में शानदार मुकाबले देखने को मिले। प्रमुख विजेताओं में रेयांश रमन (लखनऊ), पवनी कनौजिया (लखनऊ), हार्दिक तिवारी (कानपुर), इश कुमार (बाराबंकी), वैष्णवी (प्रयागराज), अभिमन्यु पटेल (बाराबंकी), विवेक कश्यप (बाराबंकी) और वजीहुद्दीन अंसारी (बाराबंकी) शामिल रहे, जिन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने टीमवर्क, एकाग्रता, और सटीक निशानेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संगठन ने बताया, कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में तीरंदाजी के खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में दिव्यांश जैन, सुशांत कुमार यादव, गौरव अवस्थी सहित कई खेल प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे।