खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 18 अदद ई-रिक्शा की बैट्री, 1 अदद ई-रिक्शा, 1 अदद ई-रिक्शा चेचिस व घटना में प्रयुक्त 2 अदद ई-रिक्शा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण इमरान उर्फ भुट्टा पुत्र जाकिर अली, हसीब उर्फ राकी पुत्र मो, मोबिन निवासीगण असद नगर दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, नीरज पुत्र राजराम निवासी हजारा बाग बड़ेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, सहिल पुत्र अकबर अली निवासी मो, कानून गोयान थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, शुभम सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी दशहरा बागा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, निहाल पुत्र मेराज निवासी आजाद नगर दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, सोहेल पुत्र शोएब निवासी भिटौली चौराहा थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ, आर्यन सोनी पुत्र संजय सोनी निवासी गोल चौराहा कल्याणपुर थाना गोडम्बा जनपद लखनऊ को ओबरी जंगल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे, निशान देही से 18 अदद ई-रिक्शा की बैट्री, 1 अदद ई-रिक्शा, 1 अदद ई-रिक्शा चेचिस व घटना में प्रयुक्त 2 अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु,अ,सं, 926/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है, जिनके द्वारा ई-रिक्शा से रेकी कर मास्टर चाबी लगा कर ई रिक्शा को सुनसान जगह ले जाकर उसकी बैट्री चोरी कर लेते थे, तथा चोरी करने के बाद की रिक्शा को वहीं छोड़कर चले जाते थे। चोरी की गई बैटरियों को बेच देते थे, चोरी की घटनाओं में मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे।अभियुक्त गणों द्वारा 16 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत कटरा बारादरी से घर के सामने से ई रिक्शा चोरी किया गया था। 27 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी चौराहे से एक ई रिक्शा चोरी किया गया था। वही 2 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत छाया चौराहे से एक ई रिक्शा चोरी किया गया था, तो वही विगत 17 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मुनीराबाद देवा रोड से ई रिक्शा चोरी किया गया था।