ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। सरोजनीनगर में शनिवार सुबह तेज रफ्तार दो डंपर आपस में भिड़े। इस हादसे में एक डंपर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात के घाटमपुर निवासी महाबली शर्मा का बेटा अमित शर्मा (35) डंपर चालक है । वह शनिवार सुबह लखनऊ की ओर से अपना खाली डंपर लेकर वापस घर जा रहा था। तभी सरोजनीनगर में नादरगंज स्थित मस्जिद के सामने कानपुर रोड पर एयरपोर्ट बाउन्ड्री के अन्दर की ओर मुड़ रहे एक अन्य डंपर में उसका डंपर भिड़ गया। इस हादसे में चालक अमित शर्मा डंपर के केबिन में फस गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया। लेकिन लोकबन्धु अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की वजह से कानपुर रोड पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे।
