Breaking News
ध्वस्त कराया निर्माण, मची खलबली
ध्वस्त कराया निर्माण, मची खलबली

अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर

वाराणसी। अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण पर वीडीए की कार्रवाई जारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने नगवां वार्ड में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया गया। इससे खलबली मची रही। नगवां वार्ड अंतर्गत त्रिभुवन सिंह, अरविंद सिंह एवं शिवकुमार (कालोनाइजर/विकासकर्ता) द्वारा मौज़ा-नुआंव, नगवां के अंतर्गत पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग छह बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की गयी थी। इसकी शिकायत वीडीए तक पहुंची। इस पर जोनल अधिकारी चंद्रभानु और अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में वीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। वहीं जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण को ध्वस्त करा दिया।वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि मानक के विपरीत होने वाले निर्माण कार्यों पर कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!