*इलाज के दौरान लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में तोड़ा दम*
*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी।* सीएचसी फरधान के अंतर्गत आने वाली पीएचसी कालाआम के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें ओयल स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डॉ. विनोद कुमार पिछले पांच वर्षों से कालाआम पीएचसी में तैनात थे और वहीं बने सरकारी आवास में रहते थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार देर शाम किसी अज्ञात कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया था।
सीएचसी फरधान के अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने बताया कि डॉ. विनोद मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी थे। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनका शव लेकर गृह जनपद गाजीपुर रवाना हो गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि डॉ. विनोद कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार रात उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से गंभीर स्थिति में केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। उन्होंने जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।
