खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर। श्रम विभाग कुंभकर्णी निद्रा में विलीन है जिस कर फायदा के लिए कायदा बिगड़ने के आदी हो चुके लोग आज मानवता और इंसानियत को ताखपर रखकर बाल श्रम को बढ़ावा दे रहा है। सूत्रों के अनुसार ग्राम कोपा पोस्ट पतरही ब्लॉक क्षेत्र पंचायत डोभी तहसील केराकत थाना चंदवक क्षेत्र में ग्राम प्रधान चंद्रकेश जायसवाल पुत्र राम जन्म जायसवाल द्वारा भटपुरखा में विगत कई दिनों से ग्राम समाज में खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य में एक मासूम बालक बाल श्रम करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । क्षेत्रीय लोगों द्वारा ग्राम प्रधान से बाल श्रम न करवाने की अपील किया गया तो वह मारपीट और फौजदारी पर आमादा होकर जान माल की धमकी तक देने लगा। दबंग ग्राम प्रधान द्वारा जबरन मासूम बालक से कराए जा रहे बाल श्रम की चर्चा जोर शोर से चहुंओर गर्म नजर आती है जबकि वह श्रम विभाग बेशर्मी की हद को पार करके कुंभकर्णी निद्रा में विलीन नजर आता है।
