खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
रामपुरा जालौन।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को लगभग सुबह 9 बजे विकास खंड रामपुरा कार्यालय पहुंचकर सभागार में मौजूद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी महोदय सुबह तड़के 6 बजे ही अपने लावलश्कर के साथ उरई मुख्यालय से औचक निरीक्षण के लिए निकले। सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय निनावली जागीर पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने प्राइमरी स्कूल, आगनबाड़ी केंद्र, बुधविहार, किशुनपुरा प्राइमरी स्कूल का मुआयना किया। फिर वापसी में वे अचानक रामपुरा स्थिति कान्हा गौशाला पहुंच गए जहां उन्होंने गौवंश के रख-रखाव, भूषा, हरा चारा, नैपियर घास, दाना पानी एवं छाया की व्यवस्था देखी और गौवंश को गुड़ भी खिलाया। इसके बाद रामपुरा स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी व्यवस्था का निरीक्षण कर मौजूद डॉक्टरों को दवा की उपलब्धता एवं मरीजों की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके बाद डीएम महोदय विकास खण्ड रामपुरा के सभागार में अचानक से पहुंच गए। जिलाधिकारी को इतनी सुबह सुबह सभागार में पाकर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में एक बैठक आहूत की गई जिसके अन्तर्गत भारत सरकार/प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति का सत्यापन के संबंध मे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।