*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला गोकर्णनाथ खीरी।* छोटी काशी क्षेत्र के गांव कैमहरा मे स्थित देवेश्वर नाथ मन्दिर पर दिनांक पांच अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक श्री कृष्ण रहस लीला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओ ने बताया दिनांक पांच अक्टूबर से कैमहरा स्थित देवेश्वर नाथ मन्दिर पर स्वामी सदावर्ती बाबा आदर्श रामलीला श्री धाम ब्रंदावन के कलाकारो द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का सजीव चित्रण व भव्य झांकियो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिन मे लगभग दो बजे से शाम पांच बजे तक व रात्रिकालीन की वेला मे रात्री आठ बजे से रात ग्यारह बजे तक के समय मे कालक्रमो का आयोजन किया जायेगा।जिसमे सभी आयोजको के सदस्यो ने कार्यक्रम मे समय से पहुंचकर कृष्ण लीला देखने का आग्रह किया है।
