*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी।* थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी कुकरा के कुकरा-भीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर शनिवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजू (26) पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम जनकपुर, थाना हैदराबाद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक का शव श्मशान घाट में बने टीन शेड के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कुकरा अवलीश कुमार पवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।