ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया उनका केनरा बैंक में खाता है,बीते 5म ई को साइबर जालसाजो ने उनके खाते से एक लाख चालीस हजार की बड़ी रकम पार कर दी।मोबाइल पर खाते से लाखो की रकम पार होने की जानकारी होने के बाद युवक के होश उड़ गये,जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाज पर सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।



