लखनऊ , साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के बैंक खाते से दो लाख से अधिक रुपये उड़ा लिए। पारा क्षेत्र के दौंधाखेड़ा निवासी सुनील श्रीवास्तव को जालसाजों ने बैंक कर्मी बनकर फोन किया। क्रेडिट कार्ड की डिटल ली और खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। आलमबाग निवासी टिंकल जायसवाल का बैंक खाता बैंक आफ इंडिया में है। जालसाजों ने डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर उनके खाते से 10 हजार रुपये उड़ा दिए। वहीं, आलमबाग के ऋषिनगर निवासी आशीष मिश्रा को जालसाजों ने बैंक कर्मी बनकर फोन किया उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली और खाते से 75 हजार रुपये पार कर दिए। तीनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल जांच कर रही है।
