ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
रिपोर्ट गंगा चरण
लखनऊ। गोसाई गंज कोतवाली अंतर्गत कस्बा अमेठी के रहने वाले संदीप कश्यप निवासी कटरा नगर पंचायत अमेठी के द्वारा दो डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ दो कोतवाली गोसाईगंज तथा वजीर गंज में प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी अंजू गर्भवती थी जिसकी देखरेख अमेठी हॉस्पिटल से हो रही थी, 25 जुलाई को अंजू के पति पत्नी को लेकर सक्षम डायग्नोस्टिक गए जहां पर अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में शिशु कावजन 3.5 किलो से अधिक बताया तथा रिपोर्ट में सब नॉर्मल बताया। डिलीवरी की तारीख नजदीक होने के कारण संदीप ने वही पत्ती के मायके के नजदीक एमा डायग्नोस्टिक सेंटर वजीर गंज, लखनऊ में अल्ट्रासाउंड डिलीवरी के 1 हफ्ते पहले कराया तब अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे का वजन 3.5 किलोग्राम से अधिकदर्शाया गया, जिसके आधार पर अमेठी हॉस्पिटल में संदीप की पत्ती का ऑपरेशन हुआ, डिलीवरी हुई तो पता चला की बच्चे का वजन केवल 2 किलोग्राम है तथा बच्चा नॉर्मल नहीं है, पीडित का कहना है कि यदि दोनों डायग्नोस्टिक सेंटरों पर सही रिपोर्ट मिली होती तो मेरा शिशु स्वस्थ होता,