ख़बर दृष्टिकोण
अरुण अस्थाना
जिला संवाददाता उन्नाव
विकास खंड हसनगंज में काजल जी द्वारा कई सालों से भव्य रामलीला एवं रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है रामलीला के दौरान रामचंद्र जी सीता जी लक्ष्मण जी की मनमोहक झांकी ने क्षेत्र वासियों के मन को मोह लिया और ग्राम वासियों तथा क्षेत्र वासियों ने इसके भव्य आयोजन की कोटि-कोटि सराहना की हैl काजल जी द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में राम जी की जय जयकार के साथ में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश जन जन तक पहुंचाया है और सभी क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों ने मिलकर इस आयोजन का भारी भरकम लुफ्त उठाया
