स्काउट-गाइड एवं निपुण रोवर-रेंजर जांच शिविर सम्पन्न
खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा 25 से 29 सितम्बर तक पाँच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट-गाइड एवं निपुण रोवर-रेंजर जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य एवं जिला आयुक्त रोवर प्रो. हेमंत पाल ने ध्वज शिष्टाचार के साथ किया, जबकि संचालन डॉ. के.सी. मिश्रा व लक्ष्मी शंकर ने किया।
जिले के कई इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों ने शिविर में भाग लिया। उन्हें मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू निर्माण, गाँठें-पॉयनिरिंग, बिना बर्तन भोजन बनाना और सीटी संकेत जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान स्काउट-गाइड ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता जैसे संदेश भी दिए।
अंतिम दिन कैम्प फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में अनुशासन और सेवा भाव जगाती है। शिविर में 104 स्काउट, 47 गाइड, 18 रोवर्स और 23 रेंजर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
