खबर दृष्टिकोण संवाददाता
विक्रम कुमार
निघासन खीरी – मिशन 5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रकेहटी की कक्षा 9 की छात्रा कशिश गौतम को एक दिन का क्षेत्राधिकारी बनाया गया। क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने स्वागत किया। इस दौरान कशिश ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली को समझा और फरियादियों की शिकायत सुनी।
एक दिन की क्षेत्राधिकारी के रूप में कशिश ने फरियादियों की समस्या को सुना और अधिकारियों से उनके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण भी किया जिसमें कंप्यूटर कक्ष, आइजीआरस सेल और साफ सफाई जैसी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कशिश ने भविष्य में पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा भी जताई। ऐसे प्रयास छात्राओं के आत्मबल को बढ़ाने के साथ साथ उन्हें नई दिशा भी देते हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी स्टॉफ, इंस्पेक्टर महेशचंद्र, दीवान दिनेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
