Breaking News

जिला अस्पताल की लापरवाही से मरीज परेशान, अल्ट्रासाउंड सेवा भी रही ठप

 

 

*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*

 

*लखीमपुर खीरी।* जिला अस्पताल में सोमवार को अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। सुबह से इलाज कराने पहुंचे मरीज घंटों लाइन में खड़े रहे, मगर उन्हें न तो डॉक्टर मिले और न ही जरूरी सुविधाएं। सबसे ज्यादा दिक्कत दूर-दराज से आए मरीजों को झेलनी पड़ी।

सोमवार को ओपीडी में 1365 मरीज पंजीकृत हुए, लेकिन जीरियाट्रिक विशेषज्ञ और फिजिशियन अस्पताल नहीं पहुंचे। ओपीडी कक्ष संख्या 7 और 8 पर ताला लटका रहा, जिससे उपचार के लिए आए लोग भटकते रहे। वहीं, अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद रहने से भी मरीज निराश लौटे। शहर की आवास विकास निवासी पूजा ने बताया कि पेट दर्द की वजह से चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड जांच लिखी थी, लेकिन अस्पताल में जांच न होने से अब बाहर निजी केंद्र का सहारा लेना पड़ेगा।

रेडियोलॉजिस्ट न्यायालय गए होने के कारण अल्ट्रासाउंड सुविधा पूरी तरह ठप रही। लैब के सामने लंबी कतारें लगीं, मगर जांच न होने से लोग मायूस होकर लौट गए। मरीजों का कहना है कि यदि जिला अस्पताल में समय से डॉक्टर और जांच सेवाएं उपलब्ध न हों, तो सबसे ज्यादा नुकसान गरीब तबके को उठाना पड़ता है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!