खबर दृष्टिकोण संवाद
कसया, कुशीनगर। कसया पुलिस ने सोमवार को एक अन्तर्राज्यीय गो-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 29 सितम्बर को पुलिस ने गश्त के दौरान दो डीसीएम ट्रक पकड़े, जिनमें क्रूरतापूर्वक 19 गोवंशीय पशु वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे थे। मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार हुए जिनमें सतनाम सिंह पुत्र तसवीर सिंह निवासी राजपुरा सिटी, पटियाला (पंजाब), हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम निवासी दमौली रोड, पटियाला (पंजाब) व योधन पुत्र देवनरायन निवासी मसूदपुर, पटना (बिहार) शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहनों में भरकर बिहार ले जाते थे और वहां गौकशी कर अवैध कमाई करते थे, जिसे आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कसया गो-निरोधक अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी में शामिल टीम: थानाध्यक्ष अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आदर्श मिश्रा व हीरा लाल, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, आनन्द सिंह, विनोद कुमार व कांस्टेबल अनीष यादव एवं उपेन्द्र यादव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सफलता हासिल की।
