खबर दृष्टिकोण संवाददाता/ महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी :- जीएसटी पंजीयन जागरूकता विशेष अभियान के तहत वाणिज्य कर अधिकारीवाणिज्यिक कर अधिकारी संजय शर्मा ने कस्बा जंगबहादुरगंज में व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया । उन्होंने यहां सभी व्यवसायियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करने के साथ ही जीएसटी से जुड़ी व्यापारियों की तमाम समस्याओं का समाधान भी किया । उन्होंने कहा कि फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने पर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे व्यापार की उन्नति होगी । जीएसटी के सभी कार्य आनलाइन किये जा सकते है इसके लिए किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता भी नही है । अन्य राज्यों से की गयी खरीद पर आईटीसी निर्बाध की सुविधा भी मिलेगी । 1.5 करोड़ के वार्षिक कारोबार पर समाधान योजना लागू होने के साथ ही सरल रिटर्न व पंजीकृत व्यापारी का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी होगा जिसकी कोई प्रीमियम देय नही होगी । शून्य खरीद-बिक्री का रिटर्न एसएमएस से भी दाखिल हो सकेगा। पांच करोड़ तक का वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न करना होगा तथा केंद्र सरकार की पेंशन योजना का लाभ भी मिलेगा । इसके साथ ही उन्होंने पंजीयन से सम्बंधित दस्तावेज की जानकारी देने के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन भी किया।
