आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग, आलमबाग पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक मकान में काम करने के दौरान लाखों रुपए के कीमती गहने चोरी कर फरार हो जाने वाले नौकर नौकरानी दम्पत्ति को गिरफतार किया है। पकड़े गए नौकर नौकरानी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपए के गहने बरामद करते के बाद दम्पत्ति के खिलाफ थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ई-26 एफ जेल रोड में रहने वाले रणविजय सिंह पुत्र स्व राम कुमार सिंह ने अपने नौकर ह्रदयेश मिश्रा पुत्र हरिकेश मिश्रा व उसकी पत्नी आरती मिश्रा मुल निवासी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर पर लाखों रुपए के कीमती गहने व नकदी चोरी का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नौकर नौकरानी दम्पत्ति ह्रदयेश मिश्रा व आरती को गिरफतार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिर दम्पत्ति के पास से पुलिस ने चोरी किए गए गहने एक लाल रंग के पर्स में एक जोड़ी पायल व पाएजेब , एक एक जोड़ी पतली आकार की बिछिया, एक जोड बिछिया नक्कासी नगदार व एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी सहित दो जोड़ी कान के झाले, एक नाक की नथ, एक लेडिज पर्स में सोने की कान की बाली, एक नाक की नथ सोने की , एक जोड़ी पायल,दो जोड़ी बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र लाकेट लगा हुआ, एक गले की चेन, दो जोड़ी सोने के हार बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद गहनों की कीमत लगभग पांच लाख क आस पास हे। पकड़े गए दम्पत्ति के खिलाफ थाने में चोरी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
