Breaking News

बिजनौर में हाईवे किनारे खाई में गिरी कार, 

 

दो युवकों की मौत

 

 

बिजनौर, । नगीना-धामपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों जिला रामपुर के निवासी थे। पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचना दे दी है।जिला रामपुर के थाना स्वार के मिर्जापुर गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद यामीन पुत्र मतलूब व 24 वर्षीय सिराज अहमद पुत्र सफदर अली देहरादून में फर्नीचर का कार्य करते थे। शनिवार को कार से दोनों देहरादून से रामपुर जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे नगीना-धामपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित सराय गांव के सामने अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। मझेड़ा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल सिराज को नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और यामीन को धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मंझेडा चौकी प्रभारी रजीव कुमार ने बताया कि दोनों के स्वजन को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगीना और धामपुर सीएचसी में रखवा दिया है। कार को खाई से निकलवा कर चौकी पर खड़ा करा दिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!