*खबर दृष्टिकोण हापुड़ संवाददाता मोनिश खान*
भारतीय किसान यूनियन बाबा के यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद जी के निर्देश अनुसार वह एस राणा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन बाबा मवाना में एक महा पंचायत का आयोजन करेगी जिसमें आवारा गोवंशों के मुद्दे वह किसानों पर जबरदस्ती नैनों डीएपी थोपे जाने में वह आए दिन हो रही बिजली कटौती के संबंध में भारतीय किसान यूनियन बाबा बहुत जल्द मवाना में एक महापंचायत का आयोजन करेगा जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर साबिर जी के नेतृत्व में होगी भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने कहा मेरठ व मवाना टीम के प्रत्येक साथी अपनी अपनी कार्य करणी का गठन रखें बहुत जल्द एस राणा के नेतृत्व में एक महापंचायत का आयोजन होगा था इस अवसर पर आशु सैफी खालिद राजपूत गुलजार अंसारी अमी चंद बाबा नवीन नदीम आदि लोग उपस्थित रहे