सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला,
लखनऊ,
सरोजनी नगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पुरानी चुंगी पर शनिवार सुबह ज्वाइंट सीपी ने ट्रैफिक पुलिस मे तैनात दो होमगार्डो को नो इंट्री मे ट्रक चालक से सुविधा शुल्क लेते समय रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया वही यातायात का सिपाही मौके से भागने मे सफल रहा।पुलिस ने दोनो होमगार्डो व फरार सिपाही के खिलाफ अवैध वसुली की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरोजनी नगर अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी गंगाधर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह नो इट्री दौरान पूरानी चुंगी पर यातायात पुलिस मे तैनात दो होमगार्ड सचिन तिवारी व कृष्ण पाल को ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोडिय़ां नो इंट्री मे एक ट्रक से वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वहीं यातायात विभाग का दिवान अमित यादव मौके से फरार हो गया है। पुलिस गिरफ्त मे आए होमगार्ड व फरार दिवान के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी की शिकायत पर अवैध वसूली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड को जेल भेज फरार सिपाही की तलाश में जुटी हैं।
