पुलिस बल की तैनाती, अकीदतमंदों ने पेश की अजादारी
खबर दृष्टिकोण संवाद
पडरौना, कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा बरवा कला के सिंहुली टोला स्थित कर्बला पर मोहर्रम का पर्व पूरी अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। क्षेत्र के बरवा कला, सिंहुली टोला, नौतन बरवा, खिरिया, नूनियापट्टी, कोरेया, छहूं चौराहा, छहूं सहित अनेक गांवों से अकीदतमंदों का ताजिया जुलूस पारंपरिक मरासिम के साथ निकलकर सिंहुली टोला स्थित कर्बला पर पहुँचा। या हुसैन की सदाओं और मर्सियाख्वानी के बीच इमाम हुसैन की शहादत को कर्बला की सरजमीं पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
मौके पर मेला भी आयोजित किया गया था जिसमें झूले, मिठाइयों व खिलौनों की दुकानों के अलावा लाठीबाज़ी व आंकड़ों के खिलाड़ियों ने अपने फन का मुजाहिरा किया। बच्चों और बुज़ुर्गों ने इस करतब का खूब लुत्फ़ उठाया, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। मौलाना मुस्ताक अहमद छहूं ने कहा कि मोहर्रम गम और सब्र का महीना है। इमाम हुसैन ने इंसाफ, हक और सच्चाई के लिए शहादत कुबूल की। यह अजादारी तालीम देती है कि हर दौर में जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए। जियाउद्दीन अहमद (प्रधान, बरवा कला) ने कहा कि इस आयोजन के जरिये क्षेत्रीय सौहार्द और भाईचारे की बेहतरीन तस्वीर पेश की गई। सभी तबके के लोगों ने इसमें सहयोग देकर मुहब्बत और यकजहती का पैगाम दिया। थानाध्यक्ष की निगरानी में प्रमुख चौराहों व संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अंत में ताजियों को धार्मिक परंपरा के अनुसार सुपुर्द-ए-खाक किया गया। यह आयोजन क्षेत्र में मजहबी यकजहती, अमन शांति और इत्तेहाद की शानदार मिसाल बना।