खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को भल्लिया बुजुर्ग में दस मोहर्रम के ताजिये गमगीन माहौल में कर्बला में दफन किये गए।इस मौके पर भल्लिया बुजुर्ग के अलावा खम्हौल व सौंठन गांव के तजियेदारों ने ताजिये लाकर गमगीन माहौल में गांव में घुमाने के बाद भल्लिया बुजुर्ग गांव के बाहर कर्बला में दफन किये गए। कर्बला में कई गांवों भल्लिया, सेमरई,टेडवा, रजौरा, खम्हौल व सौंठन गांवों के लोगों ने पहुंचकर ताजिये दफन में सरीक हुए।इस मौके पर कई लोगों ने शर्बत की सबील लगाकर लोगों को शीतल शर्बत पिलाया गया।हैदराबाद थाना की पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर शांति पूर्वक सम्पन्न कराया।
