खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।छोटी काशी गोला नगर के क्षेत्र के लाल्हापुर में नाले में गिर के एक गौवंश की मौत की सूचना राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता गौ रक्षा को मिली अनूप गुप्ता ने अपने तमाम साथियों के साथ वहां पर पहुंचकर नगर पालिका को सूचना दी की एक गोवंश की नाले में गिर ने से मृत्यु हो गई है नगर पालिका एस आई संदीप वर्मा ने कहा कि नगरपालिका की जेसीबी खराब है अनूप गुप्ता ने बलराम ट्रांसपोर्ट पंकज सिंह से संपर्क किया की एक गाय की मृत्यु हो गई है आपका सहयोग चाहिए आप अपनी जेसीबी दे दीजिए पंकज सिंह ने तुरंत जेसीबी भिजवा कर मृत्यु गोवंश का अंतिम संस्कार करवाया अनूप गुप्ता ने कहा है कि जगह-जगह खुले नालों की वजह से गोवंशो की गिर कर मृत्यु हो रही है अनूप गुप्ता पूर्व सभासद राजेश गुप्ता मोहित राठौड़ ऋषि गुप्ता राहुल गुप्ता प्रशांत मौजूद रहे
