कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की मौत हो गई, जबकि उनके चाचा रिटायर्ड सीओ समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया है। लखनऊ के आदित्यनगर, सत्यार्थी धाम निवासी 38 वर्षीय प्रशांत चौधरी लखनऊ विवि में प्रोफेसर थे। सोमवार को वह अपने 65 वर्षीय चाचा रिटायर्ड सीओ मुरारीलाल चौधरी व बड़े चाचा 67 वर्षीय महेश नारायण के साथ पैतृक गांव इटावा के इकदिल थानाक्षेत्र के बड़ा खेड़ा गए थे। मतदान के बाद वह शाम को कार से लखनऊ के लिए निकले। करीब चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा-तालग्राम थाना की सीमा पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे प्रशांत चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुरारी लाल चौधरी व महेश नारायण घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉ. अजीत ने बताया कि हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास खड़ी कराई गई है।