बाराबंकी।। जैदपुर विद्युत उपखंड केंद्र रानीगंज लाइन आय दिन रात्रि में खराब दर्जनों गांवों अंधियारे में रहते हैं डूबे रविवार रात्रि 11:00 बजे से करीब 10 घंटे बिजली गुल रही बरसात के इस मौसम में बिजली ना होने से उपभोक्ता काफी परेशान हुए ग्रामीणों का कहना है आय दिन रात्रि में ही बिजली फाल्ड होती है, घंटो तक लाइट नहीं आती, कर्मचारी व जिम्मेदार अधिकारी रात को लाइट सही भी नहीं करवाते लाइट खराब होने से उमस भरी गर्मी में बच्चे परेशान हुए
जिसको लेकर रात्रि में पावर हाउस पर फोन करने पर बताया लाइन ब्रेकडाउन है अब रात में नहीं सही होगी सुबह चालू होगी आघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान होने लगे है गांव की हल्की हवा और बारिश में घंटो तक बिजली बंद कर दी जाती है दो दिन से रात में बिजली की कटौती की जा रही है जैदपुर उपखंड के नंबर पर फोन लगाने पर बैठे कर्मचारी काफी देर तक फोन नहीं उठाते फोन उठ जाए तो हवा चलने के साथ ही बारिश का हवाला देते हुए लाइन ब्रेकडाउन है फोन काट देते हैं लोगों ने कहा गर्मी के समय भी मेंटेनेंस के नाम पर घंटो तक बिजली कटौती की गई है लेकिन हल्की बारिश में तार टूटने या फालड होने की समस्या जैदपुर पावर हाउस के मेंटेनेंस की पोल खोल रही है।
