ख़बर द्रष्टिकोण:-आकाश सैनी
लखीमपुर/मितौली खीरी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव के नेतृत्व मे थाना नीमगांव पुलिस व क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा, थाना नीमगांव की चौकी बेहजम क्षेत्रान्तर्गत बीती 19 को हुई छीनैती की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 253/2025 धारा 304 (2) बीएनएस की घटना का सफल अनावरण करते हुए कल देर रात्रि को दो अभियुक्तों शोएब खान व नावेद खान पुत्रगण रफीक को पीली धातु का कुण्डल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना गोला,खीरी व सदर क्षेत्र में उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा की गई छिनैती/लूट की घटनाओं से सम्बन्धित दो जोड़ी कुण्डल, तीन जोड़ी झाला,एक जोड़ी टॉप्स,एक पीली धातु की चैन,एक पैंडल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नीमगांव पर पंजीकृत अभियोग में धारा 31792)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।