बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर के ब्लॉक संसाधन केंद्र केसरगंज में विद्यालय मर्जर के विरोध में सभी पदाधिकारियों, अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उनके विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों की मर्जर पर सहमति और असहमति पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंग बहादुर वर्मा ने सभी शिक्षकों के साथ उनके अभिभावकों को भी आश्वस्त किया कि उनके विद्यालय को मर्जर से बचाने हेतु उच्चतम स्तर तक प्रयास किया जायेगा जिससे वहां पर अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े । मंत्री शैलेश कुमार चौबे ने विद्यालय मर्जर होने पर उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर तमाम शिक्षक साथी और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
