खबर दृष्टिकोण आलमबाग | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 17 सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पुरे राजधानी शहर में सरकारी गैरसरकारी संस्थानों विद्यालयों समेत क्षेत्र में समाज सेवियो द्वारा झाड़ू लगा स्वच्छ भारत अभियान का सन्देश दिया गया | इस क्रम में कृष्णा नगर क्षेत्र के मलिन बस्ती केसरी खेड़ा समेत इंद्रलोक कॉलोनी कनौसी संग कई मोहल्ले में अवध प्रान्त महिला मोर्चा अध्यक्ष माया सिंह , पूर्व राज्य मंत्री कुमार अशोक पांडेय , बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता पूर्व पार्षद हरशरण लाल गुप्ता के नेतृत्व में हाथो में झाड़ू ले सड़को पर सफाई किया गया एवं स्वच्छता का सन्देश दिया गया | इस दौरान पूर्वराजयमंत्री ने मलिन बस्ती के बच्चो को किताब कॉपी का भी वितरण कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया | स्वच्छता का यह कार्यक्रम क्षेत्र में दो घंटे तक चला | इसी क्रम में कृष्णा नगर कोतवाली प्रांगण में कोतवली प्रभारी विक्रम सिंह ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों संग झाड़ू लगा कोतवाली की साफ़ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया |