अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोने की चैन, कुंडल व अंगूठी लूट ली
अमरोहा , यूपी के अमरोहा में परीक्षा देने जा रहीं चार छात्राओं को बाइक सवार बदमाशों ने गन पाइंट पर ले लिया। लगभग दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। एक छात्रा को घायल कर दिया है। मौके पर एएसपी चन्द्र प्रकाश शुक्ला जाकर घटना की जानकारी ली। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।यह घटना नोगावां सादात थाना क्षेत्र में गंग नहर के पास कस्बा व बोरा बोरी गांव के बीच की है। यहां रहने वाले अधिवक्ता कादिर अली की बहन शिरीन फात्मा अमरोहा के हाशमी गर्ल्स डिग्री कालेज में पढ़ती हैं। बुधवार को उनका पेपर था। शिरीन फात्मा व उनके गांव की तीन अन्य छात्राएं पेपर देने घर से कालेज जा रही थीं। जब वह गंग नहर के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे तथा चारों छात्राओं को गन पाइंट पर ले लिया।शिरीन फात्मा के गले से सोने की चैन, कुंडल व अंगूठी लूट ली। उसने विरोध किया तो तंमचे की बट मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। छात्राओं का शोर सुनकर राहगीर एकत्र हुए तथा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र चौहान भी मौके पर आ गए तथा घटना की जानकारी ली। छात्राओं के स्वजन भी मौके पर आ गए। फौरन ही क्षेत्र में पुलिस ने काम्बिंग शुरू कर दी। परंतु बदमाशों का सुराग नहीं मिला।बाद में एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी की। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायल छात्रा का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया है। स्वजन ने लुटे गए जेवरात की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई है। एएसपी ने बताया कि जल्दी ही घटना का राजफाश किया जाएगा।