विधानसभा चुनाव में लगी उड़नदस्ता टीम ने जांच शुरू कर दी है। उधर मौरंग खंड मालिक को भी बुलाया गया है।
यूपी में हमीरपुर शहर के वन विभाग के निकट कुरारा फोरलेन पर सीओ सदर विवेक यादव व कोतवाल भरत कुमार ने चेकिंग के दौरान कुरारा की ओर से आ रहे बोलेरो को रोक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गाड़ी से करीब 20 लाख की नगदी बरामद की है।
सीओ विवेक यादव ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब आठ बजे वन विभाग के निकट चेकिंग के दौरान कुरारा की ओर से आ रही बोलेरो कार को रोका। कार सवार राजकमल यादव निवासी पूरे गुसाईं अमेठी व संदीप सिंह तोमर निवासी गनेशपुरा जनपद मुरैना (मप्र) ने बताया कि वह रिरुआ बसरिया खदान से मौरंग बिक्री की रकम लेकर आ रहे हैं,बताया कि होसंगाबाद (मप्र) के रसमीत सिंह के नाम मौरंग खंड 24-4 है। सीओ के बुलाने पर विधानसभा चुनाव में लगी उड़नदस्ता टीम ने बरामद रकम की जांच शुरू कर दी है। उधर मौरंग खंड मालिक को भी बुलाया गया है। फिलहाल जांच पड़ताल में पुलिस और उड़नदस्ता टीम जुटी है।
*रिपोर्ट-आकाश सोनी*
*KD न्यूज़ हमीरपुर*