Breaking News

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने बुधवार को वर्ष-2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव आर.के. तिवारी एवं सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लखनऊ के शाहमीना रोड स्थित माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद कार्यालय संस्कृत भवन में औपचारिक रूप से परीक्षा परिणाम घोषित किए।संयुक्त निदेशक माध्यमिक भगवती सिंह ने बताया कि परिषद ने 23 फरवरी से 20 मार्च तक परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 28 मार्च से 8 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य किया गया। पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं) में बलिया के आदित्य और उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) में चंदौली के इरफ़ान ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल का विवरण के अनुसार पूर्व मध्यमा (कक्षा 9) में 21313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 17428 परीक्षार्थी तथा पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) में 15874 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 14332 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। उत्तर मध्यमा (कक्षा 11) में 13620 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11579 परीक्षार्थी तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा 12) में 13738 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12243 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!